गाजा के सबसे दक्षिणी शहर पश्चिम राफा में बृहस्पतिवार रात को इस्राइल ने विस्थापितों के तंबुओं पर बमबारी कर दी। हमले में करीब 11 फलस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं, 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फलस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने इस्राइली बमबारी के बारे में शुक्रवार को जानकारी दी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस्राइली टैंकों ने अल-मवासी इलाके में तंबुओं पर गोले दागे और गोलियां भी चलाई गईं, जिसके चलते तंबुओं में मौजूद विस्थापितों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दहशत के चलते विस्थापित लोग अपने तंबू छोड़कर खान यूनिस के दक्षिण-पश्चिम के इलाकों की ओर भाग गए। बता दें कि अल-मवासी समुद्र तट पर एक रेतीला क्षेत्र है। यह गाजा पट्टी के केंद्र में दीर अल-बलाह शहर के दक्षिण-पश्चिम से पश्चिमी खान यूनिस के मध्य और राफा के पश्चिम तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, सीवेज नेटवर्क, बिजली लाइनों, संचार नेटवर्क और इंटरनेट का अभाव है, जिससे वहां रहने वाले विस्थापित व्यक्तियों के लिए रहने की स्थिति कठिन हो गई है।
इस्राइल ने राफा में विस्थापितों पर की बमबारी, 11 फलस्तीनियों की मौत, 40 घायल
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -
- Advertisement -