हरियाणा।फतेहाबाद के भूथनकलां में ढाणी में बने मकान में घुसकर चोर नकदी, सोने और चांदी के जेवर चोरी करके ले गए। मामले को लेकर भूथनकलां निवासी इंद्रसैनीवाल ने सदर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने नए कानून के तहत चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में भूथनकलां निवासी इंद्रसैनीवाल ने बताया कि ढाणी नहर के ऊपर रहते है। एक जुलाई की रात को परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। जब सुबह साढ़े 4 बजे उठे तो देखा कि घर की अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी की जब जांच की तो दो तोले सोने के जेवर, 400 ग्राम चांदी के जेवर व सात हजार रुपये की नकदी गायब मिली। अपने स्तर पर तलाश की तो पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
हरियाणा:नए कानून के तहत जिले में दर्ज हुआ पहला मामला
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -
- Advertisement -