नई दिल्ली। पंजाब के एक टैक्सी चालक ने राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक होटल में अपने दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के पीछे की मूल वजह पैसों का विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को करोल बाग से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पंजाब के रूप नगर जिले के रहने वाले मंदीप सिंह (32) को शुक्रवार रात दिल्ली के करोल बाग से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मंदीप के पास से मृतक दोस्त की पीड़ित की कार, पर्स और कपड़े बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस उपायुक्त दक्षिण-पश्चिम रोहित मीणा ने बताया कि मरने वाले की पहचान रोहित (28) के तौर पर की गई है। रोहित का शव गुरुवार (पांच जुलाई) को होटल के कर्मचारियों ने कमरे के बाथरूम में देखा था। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि रोहित और मंदीप चार जुलाई को रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर कार से उनके होटल पहुंचे थे। और करीब तीन बजकर 20 मिनट पर मंदीप होटल से निकल गया। उन्होंने बताया कि अगली सुबह जब होटल के कर्मचारी कमरे में गए तो उन्हें रोहित का शव बाथरूम में मिला। डीसीपी ने बताया कि इस मामले के मुख्य संदिग्ध मंदीप का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि तकनीकी आधार पर टीम ने चंडीगढ़ में भी छापेमारी की और आरोपी के पासपोर्ट धारक होने के कारण आव्रजन अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया। डीसीपी के अनुसार रोहित और मंदीप एक यात्री को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छोड़ने के लिए पंजाब से यहां पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे थके हुए थे, इसलिए उन्होंने यहां एक होटल में रात बिताने का फैसला किया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक ठहरने के दौरान रोहित और मंदीप उधार के पैसों को लेकर बहस हो गई। उन्होंने बताया कि बहस के बाद मंदीप ने बाथरूम में रोहित का गला घोंट दिया और उसकी कार, पर्स तथा कपड़े लेकर भाग गया। डीसीपी ने बताया कि मंदीप ने रोहित के एटीएम कार्ड से कुछ पैसे निकाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।
पंजाब के टैक्सी चालक ने होटल में की दोस्त की गला घोंटकर हत्या
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -
- Advertisement -