बिलासपुर । कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले एक बार फिर सुर्खियों में है। मस्तूरी क्षेत्र में अपना आतंक बढ़ाने के लिए फिर से धमकी चमकी शुरू कर दिया है। इस बार मामला एक मंदिर से जुड़ा है। मस्तूरी क्षेत्र के कर्रा ग्राम पंचायत की शासकीय जमीन से 6 लेने सडक़ निकल रहा है। निर्माणाधीन सडक़ के बीच में एक प्राचीन मंदिर रहा था। अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक करके सबकी सहमति से 21 जुलाई को मंदिर/चबूतरा को शिफ्ट कर दिया गया। पूजा -पाठ, भजन कीर्तन में गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले अपने 5-6 साथियों को साथ पहुंचा और गाली गलौच करते हुए प्राचीन देवता धनवार बैंको को ले जाने से मना करने लगा। ग्राम वासियों के विरोध करने पर बंशीधर वर्मा पिता स्व. जीवराखन वर्मा एवं रामचरण कौशिक पिता स्व. बुधराम को देख लेने एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। जब ग्रामवासियों ने एक साथ उनका विरोध किया तो अश्लील गाली देत हुए वहां से चले गये और जाते जाते एक एक को उठवाने लेने की धमकी देता हुआ चला गया। फिर 22/07/2024 को सुबह गांव के लोग बैगा पूजा करने गए तो पूजा स्थल से देवता का 03 नग त्रिशुल एवं 01 नग चिमटा गायब था। पता चला की नए चबूतरा से त्रिशूल और चिमटा को कोई चोरी कर पुन: पुराने स्थल पर लगा दिया है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणो ने स्ष्ठरू से शिकायत करते हुए आरोप है की ये हरकत टाकेश्वर पाटले का ही है। इन आसामाजिक तत्वों द्वारा गांव की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही आए दिन गुण्डागर्दी की जाति है। आसपास के गांवों के ग्रामीण भी इनसे परेशान रहते है। ग्राम पंचायत कर्रा के पंच और सरपंच प्रतिनिधि बंधीघर वर्मा पिता जीवराखन वर्मा और ग्रामीणों ने स्ष्ठरू से मांग की है की टाकेश्वर पाटले एवं साथियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा -एक -एक को उठवा दूंगा, एसडीएम से हुई शिकायत
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -
- Advertisement -