विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर खड़ी कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन की तीन बोगियों में रविवार को आग लग गई। इस हादसे में यूं तो कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इससे ट्रेन की तीन बोगियां जलकर राख हो गईं। ट्रेन में आग देख चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
देखते ही देखते दो अन्य कोचों में फैल गई आग
जानकारी अनुसार कोरबा- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन रविवार सुबह विशाखापत्तनम पहुंची थी। इसके बाद देखा गया कि आग एसी कोच बी-7 में लगी हुई है, जो कि देखते ही देखते दो अन्य कोचों में फैल गई। ऐहतियात बरतते हुए और मौजूद दमकल कर्मियों ने तुरंत ही आग पर काबू पाया और बुझा दिया। इससे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आग लगने की दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया
पुलिस का कहना है कि ट्रेन में आग लगने की दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है। ट्रेन में आग लगने से विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल रहा। ट्रेन में भड़कती आग को देख पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया। दहशत में आए यात्री यहां-वहां भागते नजर आए। कुच्छ ही देर में रेलवे प्लैटफॉर्म पर सन्नाटा पसर गया। ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी स्टेशन पहुंच गए थे। राहत के उपाय करते हुए आग पर काबू पाया गया। आशंका जाहिर की गई है कि एसी कोच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। जानकारी अनुसार ट्रेन के कोच बी6, बी7 और ए1 इस अग्निकांड में पूरी तरह से जल गए। यहां बताते चलें कि कोरबा- विशाखापत्तनम 18517 एक्सप्रेस शनिवार शाम 4:10 बजे कोरबा से रवाना हुई थी। यह ट्रेन बिलासपुर जंक्शन से रायपुर जंक्शन, महासमुंद, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम जंक्शन और सिम्हाचलम होते हुए रविवार सुबह विशाखापत्तनम पहुंची थी। जहां तीन बोगियों में आग लग गई।