भोपाल । स्कूल में एक छात्रा के पास मोबाइल मिला तो अन्य छात्राओं के भी कपडे उतरवा कर जांच करवा दी गई। इसकी खबर जब छात्राओं के अभिभावकों को मिली तो हंगामा खडा हो गया। इसके बाद आरोपी शिक्षिका को विभाग में अटैच कर दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम इंदौर शहर के बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उमावि स्कूल का है। यहां 10वीं की कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल मिला था, जिसके बाद शिक्षिका ने अन्य छात्राओं को बाथरूम ले जाकर कपड़े उतरवाकर मोबाइल की जांच की थी। बता दें, शारदा कन्या उमावि में डीएड की परीक्षा के चलते स्कूल सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे 10वीं कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल की रिंगटोन बजी। कक्षा में पढ़ा रही मनीषा चौरसिया ने मोबाइल जब्त कर लिया और अन्य छात्राओं की जांच के लिए उन्हें बाथरूम में लेकर गईं। छात्राओं का आरोप है कि वहां शिक्षिका जया पंवार ने जबरदस्ती कपड़े उतरवाए और जांच की। इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। हालांकि किसी छात्रा के पास मोबाइल नहीं मिला। घर जाकर छात्राओं ने स्कूल में हुआ घटनाक्रम परिजनों को बताया। इसके बाद बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। प्राचार्य सीमा जैन ने बताया कि दोपहर बाद अचानक कई लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। हमने पालकों से लिखित में शिकायत करने को कहा, जिसके बाद शिकायत पत्र दिया गया। जिस छात्रा के पास मोबाइल मिला था, उसकी मां ने टीसी निकालने का आवेदन कर दिया। हंगामे के दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। इस बारे स्कूल प्राचार्या सीमा जैन का कहना है कि स्कूल में सभी छात्राओं की जिम्मेदारी हमारी होती है। अनुशासन भी रखना होता है। कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर शंका के आधार पर अन्य चार छात्राओं को महिला शिक्षिका वॉशरूम में लेकर गई और उनकी जांच की। यह सामान्य घटना थी। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जानकारी मिलने पर एडि. डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से बात की। मामला गंभीर है। जांच की जा रही है। दोषी को सजा दी जाएगी।
एक छात्रा के पास मोबाइल मिला, तो सभी के उतरवा दिए कपड़े
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -
- Advertisement -