रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 सितंबर को रांची आएगी। दो दिनों के दौरे पर आनेवाली टीम इस दौरान कुल पांच बैठकें करेगी। आयोग की टीम चुनाव तैयारी से जुड़े हर पहलू का जायजा लेगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की मौजूदगी में होनेवाली बैठक की शुरुआत 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से राजनीतिक दलों के साथ होगी।यह बैठक अपराह्न एक बजे तक चलेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार इस बैठक में तीन क्षेत्रीय दलों और छह राष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। बैठक में विधानसभा चुनाव से संबंधित सुझाव राजनीतिक दलों से लिया जाएगा। राजनीतिक दलों की बैठक के बाद इन्फोर्समेंट एजेंसियों से जुड़े 21 विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। यह बैठक अपराह्न दो बजे से 3:30 बजे तक होगी।
23 सितंबर को रांची पहुंच रही चुनाव आयोग की टीम
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -
- Advertisement -