कोलकाता। कोलकाता दुष्कर्म-मर्डर मामले के खिलाफ फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन बुधवार को देशभर में भूख हड़ताल कर रही है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक ट्रेनी डॉक्टर को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस भूख हड़ताल में दिल्ली के डॉक्टर्स भी शामिल हो गए हैं।
हड़ताल के समर्थन में बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सामूहिक इस्तीफे दिए गए। 50 सीनियर डॉक्टर्स ने आमरण अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में इस्तीफा दे दिया। एक सीनियर ने बताया कि जूनियर डॉक्टर्स एक मकसद के लिए आमरण अनशन कर रहे हैं। हम उनके साथ खड़े हैं और यह संदेश देने के लिए हमने इस्तीफे दिए हैं।
दरअसल, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर 5 अक्टूबर से आमरण अनशन कर रहे हैं। वे हेल्थ सेक्रेटरी को हटाने समेत नौ मांगों को मनवाने के लिए अड़े हैं। वहीं, दूसरी तरफ बंगाल सरकार ने कहा है कि सरकार अपने सभी वादे पूरी कर रही है। ममता सरकार ने डॉक्टरों से अनशन खत्म करने की अपील की है।
ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने देशभर में डॉक्टर्स एसोसिएशन ने की भूख हड़ताल
Leave a comment
Leave a comment