नई दिल्ली । दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर जब जब हमले हुए, उन्होंने और उनकी पार्टी ने संवेदना बटोरने की कोशिश की और कोई शक नहीं कि इसका लाभ भी मिला है। अन्ना आंदोलन के बाद जब आम आदमी पार्टी का गठन हुआ और केजरीवाल ने गली मोहल्लों में भ्रमण करना शुरू किया, उसके बाद उनके ऊपर कई बार हमले हो चुके हैं। दिल्ली में जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं, घमासान गहराता जा रहा है। शनिवार शाम आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव का गंभीर आरोप लगाया। आप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बाबत एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान कुछ लोग काले झंडे लहराते दिखे और केजरीवाल की गाड़ी के करीब पहुंच गए। वीडियो में दूसरी तरफ से एक पत्थर आता हुआ भी दिखा। हालांकि सुरक्षा कर्मचारियों ने फौरन हालात को काबू में कर लिया, लेकिन सियासी गलियारे में यह वाकया जितनी तेजी से फैला, उतनी ही तेज गति से इस पर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई। पूरे मामले में आम आदमी पार्टी की ओर से नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी परवेश वर्मा पर उंगली उठाई गई है। आप ने कहा कि हमला करने वाला परवेश वर्मा का समर्थक है। वहीं, परवेश वर्मा ने यह आरोप लगाकर एक अलग ही सनसनी फैला दी कि केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों दलों के समर्थकों में झड़प हो गई। जाहिर है दोनों पक्षों के आरोपों की जांच के बाद ही मामले के सही तथ्य सामने आ सकते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं। पिछले विधानसभा चुनावों के प्रचार-प्रसार के दौरान भी अरविंद केजरीवाल पर कई बार हमले हो चुके हैं। ऐसा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया को केवल दिल्ली में ही हमले का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के बाहर भी केजरीवाल पर कई बार हमले हो चुके हैं। आप के गठन से भी पहले 18 अक्टूबर 2011 को लखनऊ में अरविंद केजरीवाल सबसे पहला हमला हुआ था। साल 2013 में हरियाणा के भिवानी में एक शख्स ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी तो वहीं अहमदाबाद में 5 मार्च 2014 को केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी वाराणसी में उनके प्रचार के दौरान हमला हुआ था। केजरीवाल पर स्याही फेंकी गई थी। रैली में कुछ अज्ञात लोगों ने अंडे भी फेंके। अन्ना के एक समर्थक ने उनको थप्पड़ मारा। इसके अलावा 28 मार्च 2014 को हरियाणा में ही एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था।
अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला समझें सियासी नफा-नुकसान का गणित
You Might Also Like
News Desk
- Advertisement -
- Advertisement -