सरगुजा। छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्य की शराब खपाने का मामला उजागर हुआ है। अंबिकापुर शहर में एक युवक उत्तर प्रदेश की शराब को अवैध रूप से लाकर बेच रहा था। आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुधीर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बड़ी मात्रा में बरामद की गई है। जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुधीर पांडेय नामक युवक लंबे समय से उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब लाकर अंबिकापुर में बेच रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड की 16.24 बल्क लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। यह शराब उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाकर अवैध रूप से बेची जा रही थी। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश की शराब खपाने वाले युवक को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार
You Might Also Like
News Desk
- Advertisement -
- Advertisement -