रांची: रांची जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अंचल अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित कर म्यूटेशन के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देश जारी किए। कलेक्ट्रेट स्थित NIC सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, उप समाहर्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
90 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश
बैठक में डीसी ने सभी अंचलों में 10 डिसमिल तक की बिना आपत्ति वाली म्यूटेशन आवेदन प्रक्रिया को 30 दिन के भीतर और आपत्ति वाले मामलों को 90 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर वेरिफिकेशन प्रक्रिया सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए कर्मचारियों की उपलब्धता और लंबित मामलों की संख्या के आधार पर कट-ऑफ डेट तय की गई है।
रविवार को लगाए जाएंगे कैंप
निर्धारित कट-ऑफ डेट तक वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आने वाले रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में म्यूटेशन के लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा, ताकि अन्य कार्य दिवसों में कार्यालय के नियमित कार्य प्रभावित न हों।
जिलास्तरीय अधिकारी करेंगे निगरानी
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि 10 डिसमिल तक के लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए जिलास्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी अंचल से शिकायत की स्थिति न बने। जहां अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत हो, वहां आवेदकों को नोटिस जारी किया जाए, लेकिन म्यूटेशन आवेदन को सीधे खारिज न किया जाए। डीसी ने अंचल अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे म्यूटेशन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके।