एमसीबी/मनेंद्रगढ़
विगत दिवस दिनांक 11.5.2025 को एसटी, एससी एवं ओबीसी महासंघ जिला एमसीबी की बैठक दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंन्द्रगढ में आयोजित की गई। जिसमें संगठन विस्तार और महासंघ के उद्देश्यों पर गंभीर चर्चा की गयी। सर्वप्रथम सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमेशचन्द्र सिंह ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना महासंघ की विशेष प्राथमिकता होगी।
महासंघ के प्रवक्ता रामनरेश पटेल ने अपने उदबोधन में समाज में ब्याप्त सामाजिक समस्याओं एवं कुरीतियों के उन्मूलन पर जोर देकर उनके उन्मूलन की बात की। महासंघ के जिलाध्यक्ष शरण सिंह ने एमसीबी जिला के अधीन भरतपुर, खड़गवां और मनेंन्द्रगढ विकासखंड में त्वरित कार्यकारिणी के गठन को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।
इस कड़ी में महासंघ की बैठक में ही मनेंन्द्रगढ ब्लाक का सर्व सम्मति से गठन किया गया। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष पद के लिए गजराज सिंह कुसरो ग्राम पाराडोल, उपाध्यक्ष पद के लिये रामबसंत ग्राम लालपुर तथा सचिव पद के लिए छत्रपाल रवि ग्राम पिपरिया को चयनित किया गया। शेष कार्यकारिणी के विस्तार के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ध्रुपद चौहान, भागवत सिंह मरावी, कौशिल्या सिंह, ललिता पाव, लालसाय बैगा, रामप्रसाद नगनिहा, सुजीत सिंह, सरोधन सिंह, नभाग सिंह, संतोष सिंह, महेंद्र सिंह, मदन सिंह, अमर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अरविंद वैश्य प्रीतम सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक जिला एमसीबी परमेश्वर सिंह तथा आभार प्रदर्शन भागवत सिंह मरावी द्वारा किया गया।