अम्बिकापुर : भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता दृ स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग“ की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री विकास भोसकर ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों, जनपद पंचायतों, अनुविभागीय अधिकारियों एवं नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अभियान 3 चरणों (2-8 अगस्त, 9-12 अगस्त एवं 13-15 अगस्त) में संचालित होगा, जिसमें जनभागीदारी के माध्यम से देशभक्ति की भावना को सशक्त किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों एवं उनके परिजनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, कॉरपोरेट एवं निजी संगठनों को भी सीएसआर संसाधनों के माध्यम से सहयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया है।
इस दौरान तिरंगा निर्माण के लिए स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जाएगा और गांव-गांव में तिरंगा वितरण एवं बिक्री केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। पोस्ट ऑफिस एवं उचित मूल्य की दुकानों को भी विक्रय केन्द्र के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने विशेष रूप से निर्देशित किया है कि राज्य सरकार की वेबसाइटों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से आम नागरिकों में व्यापक जागरूकता का निर्माण किया जाए। साथ ही “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता दृ स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” से संबंधित सभी गतिविधियों को भारत सरकार की वेबसाइट www.harghartiranga.com से लिंक किया जाए।
इसके अतिरिक्त, प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय भाषाओं में बैनर, पोस्टर, रंगोली, तिरंगा सेल्फी जोन, तिरंगा लाइटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को समूह क्रय व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं निकाय स्तर पर भारत सरकार द्वारा साझा किए गए गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से नोडल अधिकारियों की जानकारी और तिरंगा वितरण संबंधी कार्यवाहियों की अद्यतन जानकारी अपलोड की जाए।
स्वतंत्रता सप्ताह को जनभागीदारी से एक व्यापक उत्सव के रूप में मनाने हेतु यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी विभागीय अधिकारी कार्यक्रम का सतत् अनुश्रवण करें एवं निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन हो।