नई दिल्ली। राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने आरक्षण और सिखों को लेकर विवादित बयान दिया। इस पर अब पहली बार नेता विपक्ष राहुल की सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अमेरिका में मेरी बयान को लेकर झूठ फैला रही है।
दरअसल, 10 सितंबर को राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति है, या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति है या एक सिख को गुरुद्वारा जाने की अनुमति है। लड़ाई इसी बात को लेकर है। और यह सभी धर्मों के लिए है। राहुल गांधी बयान को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सांसद ने सिखों का अपमान किया है। इतना ही नहीं, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तो राहुल गांधी को आतंकवादी तक कह दिया। इस पूरे विवाद के बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने 10 सितंबर के भाषण का वीडियो अटैच करते हुए भाजपा पर पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता ने लिखा कि भाजपा अमेरिका में मेरे बयानों को लेकर झूठ फैला रही है। मैं भारत और विदेश में रहने वाले हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं – क्या मैंने जो कहा है उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख -और हर भारतीय-बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके? हमेशा की तरह, भाजपा झूठ का सहारा ले रही है। वे मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं क्योंकि वे सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते। लेकिन मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो भारत को परिभाषित करते हैं- विविधता में हमारी एकता, समानता और प्रेम।
भाजपा मेरे बयान को लेकर झूठ फैला रही, सिख वाले कमेंट पर राहुल गांधी की सफाई
Leave a comment
Leave a comment