पटना । दानापुर मंडल ने ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक नया सिस्टम लगाया है। सिस्टम से ट्रेन के पहियों में गर्मी या आग लगने की जानकारी तुरंत मिल जाएगी। यह सिस्टम मोकामा और जमानिया अप लाइन पर लगाया है। यह सिस्टम कोचिंग और मालगाड़ी दोनों में काम करेगा। इस सिस्टम में इंफ्रारेड टेंपरेचर सेंसर का उपयोग होता है, जो बिना किसी संपर्क के ही तापमान का पता लगा लेता है।
बताया गया कि अगर ट्रेन के पहिये में अधिक गर्मी या आग लगती है, तब यह सिस्टम तुरंत अलर्ट देगा। यह अलर्ट एसएमएस के द्वारा दानापुर कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को भेजा जाएगा। साथ ही यह अलर्ट मॉनिटर स्क्रीन पर भी दिखेगा। इससे रेलवे कर्मचारी समय रहते कार्रवाई कर किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाल सकते है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह एक डिटेक्टर सिस्टम है, इसके तहत हॉट एक्सेल का पता लगता है। ट्रेन में किसी भी तरह का आग लगे या फिर किसी तरह के ट्रेन में प्रॉब्लम होने पर गुजरने वाले ट्रेन की जानकारी को डिडेक्ट कर निकटतम स्टेशन और कंट्रोल रूम को जानकारी देगा और ट्रेन में आग लगने के बाद उसमें यात्रियों को सुरक्षित कर सकेगा।
ट्रेनों में लगा ये सिस्टम…….पहियों में आग लगने की जानकारी देगा
Leave a comment
Leave a comment