अररिया । बिहार के अररिया में खेत में पुल बना दिया गया है। पुल के नीचे कोई नदीं नहीं बह रही न ही पुल तक पहुंचने के लिए सडक़ है। पुल को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य भी नहीं किया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम इनायत खान ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सडक़ और पुल के निर्माण में लगभग तीन करोड़ की राशि का खर्च की गई है।उन्होंने कहा है कि जहां पुल का निर्माण कराया गया वहां विभाग के लोगों को भेजा जा रहा है। इसकी जांच कर रिपोर्ट मुझे सौंपी जाएगी और अगर कोई इसमें दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगे। इस पुल का निर्माण जिले के रानीगंज प्रखंड की परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में बीच बहियार में ग्रामीण कार्य विभाग ने कराया है। पुल ग्रामीणों के लिए शोभा की वस्तु बनी हुई है।
लाखों रुपए खर्च करके नदी की जगह पुल का निर्माण नहीं करके बीच खेत में पुल का निर्माण संवेदक और विभाग ने किया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 6 महीने पहले पुल का निर्माण करवाया गया था वो भी निजी जमीन पर पुल का निर्माण करवाया गया है। जिस जगह पर पुल बना है वहां नदी है ही नहीं बल्कि नदी उस स्थान से दूर है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ बिचौलियों की मिलीभगत से इस स्थान पर पुल बना दिया गया और उसे सडक़ से भी नहीं जोड़ा गया है, न ही अप्रोच का निर्माण करवाया गया है। पुल उनके किसी काम का नहीं है।
न नदी, न सडक़, खेत में पुल बना दिया
Leave a comment
Leave a comment